जिले में 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 का हुआ आगाज

 जिले में 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 का हुआ आगाज



जालोर (उजीर सिलावट) टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तम्बाकू निषेध के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्वेश्य से कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एव ंस्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि जिले में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 के तहत 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों को आयोजना कर आमजन को तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस संबध में गुरूवार को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम में निर्देश प्राप्त हुए है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विरेन्द्र हमथानी ने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तम्बाकू निषेध गतिविधियों के साथ ही जन जागरूकता कैम्पेन आदि गतिविधियो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अभियान में कोटपा अधिनियम के प्रावधानो के अनुसार प्रतिबंधित स्थानो पर तम्बाकू उत्पादों के विक्रय व सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता विकसित करने संबधित समुदाय बैठक, शपथ समारोह गतिविधि, नुक्कड नाटक, नारा लेखन, जागरूकता रैली इत्यादि विविध गतिविधियां संचालित की जायेगी। साथ ही स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तम्बाकू मुक्त करने के लिए निर्धारित किये गये मापदण्डों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook