नगर पालिका तखतगढ़ में शहरी सेवा शिविर-2025 का सफल आयोजन

 नगर पालिका तखतगढ़ में शहरी सेवा शिविर-2025 का सफल आयोजन

रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़



तखतगढ़। नगर पालिका तखतगढ़ में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को "शहरी सेवा शिविर-2025" का आयोजन किया गया। यह शिविर वार्ड संख्या 18, 19 और 20 के लिए आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं तथा नागरिकों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर के तहत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया गया। शिविर में कुल 551 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 69ए के तहत 2 प्रकरण, स्ट्रीट लाइट लगाने और मरम्मत के 13 प्रकरण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित 1 प्रकरण, समेकित बाल विकास सेवा योजना के तहत प्रचार-प्रसार के 5 प्रकरण, पूरक पोषाहार के लाभार्थियों के 51 प्रकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 30 प्रकरण, पोषण ट्रैकर पर एफआरएस एवं ई-केवाईसी के 72 प्रकरण, विभागीय योजनाओं से अवगत कराए गए 352 लोगों के प्रकरण, जनाधार अद्यतन संशोधन के 5 प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन के 2 प्रकरण तथा पालनहार योजना में नवीनीकरण करवाने वाले बच्चों के 4 प्रकरण शामिल रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित कुमार रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी, पार्षदगण तथा समस्त नगरपालिका कार्मिक उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से वार्डवासियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई और लाभार्थियों को मौके पर ही सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook