वार्ड 18 में विकास कार्यों की उठी मांग: मीठे पानी की पाइपलाइन, सड़क मरम्मत व नाली निर्माण जरूरी

 वार्ड 18 में विकास कार्यों की उठी मांग: मीठे पानी की पाइपलाइन, सड़क मरम्मत व नाली निर्माण जरूरी



रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़। नगर पालिका मंडल तखतगढ़ को वार्ड संख्या 18 के जनप्रतिनिधि मनीष परिहार ने ज्ञापन सौंपकर वार्ड में आवश्यक विकास कार्य करवाने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड के निवासियों को कई वर्षों से खारा पानी पीना पड़ रहा है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए वार्ड में जवाई परियोजना के मीठे पानी की नई पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई है। इसके अलावा विजयभाई लुहार के मकान से लेकर प्रतापराम के मकान तक सड़क की मरम्मत करवाने तथा धोरावास स्कूल के पीछे बने नाले की दीवार हटाने की आवश्यकता जताई गई है, ताकि बरसात के समय नाले का पानी ऑवरफ्लो होकर घरों में न घुसे। परिहार ने आगे कहा कि हिराराम मगाजी के मकान से श्मशान भूमि गोगरा रोड तक एक ओर नाली का निर्माण किया जाए, जिससे वार्ड का गंदा पानी सुचारू रूप से मुख्य नाले में समा सके। वार्डवासियों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र ही इन विकास कार्यों को प्रारंभ करवाएगा, ताकि वार्ड की पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके।

और नया पुराने

Column Right

Facebook