नगर पालिका तखतगढ़ में आयोजित हुआ "शहरी सेवा शिविर–2025"

 नगर पालिका तखतगढ़ में आयोजित हुआ "शहरी सेवा शिविर–2025"

वार्ड 15, 16 और 17 के लिए सैकड़ों प्रकरणों का हुआ निस्तारण; पीएचईडी को जल योजना हस्तांतरित




(रिपोर्ट: सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़)

तखतगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका तखतगढ़ में शुक्रवार को “शहरी सेवा शिविर–2025” का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर वार्ड संख्या 15, 16 और 17 के लिए रखा गया था, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं नागरिकों से जुड़े लंबित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर के तहत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही डी.डी.टी. पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग अभियान भी संचालित किया गया। नगर पालिका प्रशासन की देखरेख में आयोजित इस शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।

 विभिन्न विभागों के प्रकरणों का हुआ निस्तारण

शिविर में अनेक विभागों से जुड़े कुल सैकड़ों प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे— धारा 69ए के तहत – 1 प्रकरण, खण्ड उपविभाजन / पुनर्गठन – 1 प्रकरण, सड़क सफाई कार्य – 1 किलोमीटर लंबाई तक, जीवीपीएस हटाने के – 10 प्रकरण, स्ट्रीट लाइट मरम्मत/स्थापना – 3 प्रकरण, वृक्षारोपण – 10 पौधे लगाए गए, आंगनवाड़ी सेवाओं का प्रचार-प्रसार – 248 प्रकरण, पूरक पोषाहार लाभार्थी – 215 प्रकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना – 65 प्रकरण, पोषण ट्रेकर पर FRS एवं e-KYC – 215 प्रकरण, विभागीय योजनाओं से अवगत कराए गए लोग – 248 प्रकरण, एनएफएसए परिवारों के लंबित आवेदन – 7 प्रकरण, जनाधार नामांकन – 2 प्रकरण, सदस्यों की जोड़ प्रक्रिया – 7 प्रकरण, अद्यतन संशोधन – 19 प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन – 1 प्रकरण, पालनहार योजना में नवीनीकरण – 4 प्रकरण

पीएचईडी को जल प्रदाय योजना का हस्तांतरण

इस अवसर पर नगर पालिका तखतगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया। ग्राम पंचायत काल से संचालित जल प्रदाय योजना को नगर पालिका तखतगढ़ द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) को औपचारिक रूप से हस्तांतरित किया गया। यह निर्णय स्वायत्त शासन विभाग एवं पीएचईडी, जयपुर के आदेशानुसार लिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत नगर पालिका द्वारा सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हेतु भूमि आवंटन पत्र भी सुपुर्द किया गया, जिसे सहायक अभियंता खेमराज बेरवा ने प्राप्त किया।

 शिविर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही सक्रिय उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार, अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सिंह राठौड़, अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनमसिंह परमार, मुकेश कुमार मोदी (चाणोद) सहित पार्षदगण देवाराम चौधरी, भंवरलाल मीणा, विक्रम कुमार खटीक, राजेन्द्र कुमावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखल, कनिष्ठ सहायक गोपाराम चौहान, चन्द्रवीर सिंह, राजेन्द्र कुमार, आकाश कुमार त्रिवेदी एवं समस्त पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।

नगर के विकास की दिशा में सार्थक पहल

नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित इस “शहरी सेवा शिविर–2025” को जनहित में उठाया गया एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। शिविर के माध्यम से नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ तत्काल समाधान का लाभ मिला। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को तखतगढ़ नगर के विकास की दिशा में एक सार्थक और प्रभावी प्रयास बताया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook