मां सरस्वती कोचिंग संस्थान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित
रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़। मां सरस्वती कोचिंग क्लासेस में दीपावली स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष फूटरमल सुथार, क्षेत्रपाल सीमेंट एजेंसी सांडेराव के जयंतीलाल बोराणा, समाजसेवी अर्जुन हीरागर, चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी तथा बिठीया उपसरपंच प्रवीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अशोक चौधरी ने दीपोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। उपसरपंच प्रवीण ने अपने संबोधन में भारतीय त्योहारों के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर विचार व्यक्त किए।
भामाशाह फूटरमल सुथार एवं जयंतीलाल बोराणा ने कोचिंग स्टाफ को मिष्ठान पैकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन भूराराम ने किया।
इस अवसर पर कोचिंग संचालक कालूराम एवं गोविंदराम ने सभी अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। स्टाफ सदस्यों में किशोर कुमार, रमेश कुमार, रेखा सुथार, पूजा परिहार, ज्योतिका सुथार, संगीता सुथार, भाग्यश्री, सलोनी नागर और रेखा कुमावत सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।