शहरी सेवा शिविर 2025 का सफल समापन, वार्डों में चला विशेष सफाई अभियान
रिपोर्ट – सोहन सिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़। नगर पालिका तखतगढ़ में शुक्रवार को “शहरी सेवा शिविर-2025” का सफल समापन हुआ। राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह शिविर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक नगर के वार्ड संख्या 1 से 25 तक आयोजित किया गया। शिविर अवधि में सभी वार्डों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा डी.डी.टी. पाउडर एवं फॉगिंग का छिड़काव किया गया
।
शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं व शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से—
69-ए के अंतर्गत 55 पट्टे, अपंजीकृत पट्टों के 3, स्वीकृत योजनाओं के 33, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र का 1, नामांतरण के 14, भवन मानचित्र के 7, उपविभाजन-पुनर्गठन के 9, यूडी टैक्स के 3, घर-घर कचरा संग्रहण की 19 शिकायतें, जीवीपी हटाने के 83, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत के 5, सड़क सुधार के 10, नाला-नाली मरम्मत के 15, चौराहों-डिवाइडरों व पार्कों की पेंटिंग के 2, विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन सौंदर्यकरण के 2, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन के 86, स्ट्रीट लाइट मरम्मत के 97 तथा नई स्ट्रीट लाइट लगाने के 132 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ₹15,000 के 13, ₹25,000 के 5 तथा ₹50,000 के 1 लाभार्थी को ऋण स्वीकृत किया गया। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में 2 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37, पालनहार योजना के 41, चिकित्सा शिविर में 50 महिला-पुरुष उपचारित, एनसीडी स्क्रीनिंग में 160, बीपी-शुगर के 59, टीबी स्क्रीनिंग के 15 प्रकरण निस्तारित किए गए। पेयजल विभाग द्वारा 19 पाइप लाइन लीकेज, ऊर्जा विभाग द्वारा 24 त्रुटिपूर्ण मीटर तथा 3 विद्युत आपूर्ति समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के दौरान 80 वृक्षारोपण भी किए गए। बाल विकास विभाग ने पोषण ट्रैकर पर एफआरएस एवं ई-केवाईसी के 1487, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 459, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के ई-केवाईसी के 7, लंबित आवेदनों के 38 तथा आधार सीडिंग के 14 प्रकरण निस्तारित किए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, पार्षद देवाराम चौधरी, प्रकाश सोलंकी, विक्रम कुमार, राजेन्द्र कुमावत, सूरज वाल्मीकि, जगदीश दमामी, पार्षद प्रतिनिधि सुधीर चौधरी व मुकेश सुथार, अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी सहित सभी पालिका कार्मिक उपस्थित रहे। नगर पालिका तखतगढ़ द्वारा बताया गया कि यह शिविर जनकल्याण व सेवा की भावना से प्रेरित रहा तथा नागरिकों की अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।