सिरोही में पुलिस सुरक्षित नहीं
आबूरोड बस स्टैंड पर पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
आबूरोड/सिरोही
दीपावली पर्व के बीच आबूरोड बस स्टैंड पर सोमवार शाम को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश पर कुछ युवकों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि हमलावरों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही आबूरोड सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्पात मचा रहे थे युवक, यात्रियों को कर रहे थे परेशान
सब इंस्पेक्टर भगवानाराम ने बताया कि दीपावली के कारण बस स्टैंड पर भीड़ अधिक थी। इसी दौरान चार-पांच युवक हाथों में चाकू लेकर उत्पात मचा रहे थे और यात्रियों को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से रवाना किया, लेकिन थोड़ी देर बाद वही युवक माताजी मंदिर के पास लौटकर कांस्टेबल ओमप्रकाश पर हमला करने लगे।
बचाव में कॉन्स्टेबल ने चलाई लाठी, आरोपी मौके से फरार
हमले के दौरान कांस्टेबल ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए अपने बचाव में लाठी चलाई, जिससे एक युवक गिर पड़ा। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश के पीठ और हाथ में चोट आई, साथ ही उनकी वर्दी भी फट गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
पुलिस ने पीछा कर पाटन माला फली डेरी निवासी मुख्य आरोपी भगा गरासिया (23), उसके भाई अना (20), इसी गांव के गोवा (22) और सीयावा गांव के सोमा (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
कांस्टेबल ओमप्रकाश की बहादुरी से टली बड़ी वारदात
कांस्टेबल ओमप्रकाश की तेज सूझबूझ और बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया। उनकी सतर्कता के चलते मौके पर मौजूद यात्रियों और राहगीरों को किसी प्रकार की गंभीर हानि नहीं पहुंची।