कॉलेज में गरबा नृत्य से गूँजा नवरात्रि उत्सव घूमते रहे घाघरे, मुस्कुराती रही संस्कृति

केरू, जोधपुर
मरुधर आईना(मदन सिंह राजपुरोहित)
केरू शिक्षण संस्थान में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर गरबा नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दीं। ढोल और संगीत की थाप पर थिरकते कदमों ने पूरे प्रांगण को उत्सवधर्मी माहौल से भर दिया।कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष हनुमानराम चौधरी, प्राचार्य डॉ. कृष्णप्रकाश माथुर,रूपाराम सेवदा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.पूनम चौधरी,भावना चौधरी, पारसराम मेघवाल,सवा राम चौहान और सिकंदर आजम,प्रकाश भाटी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. कृष्णप्रकाश माथुर ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, एकता और भारतीय परंपराओं के प्रति जुड़ाव को प्रगाढ़ करते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि संस्कृति और संस्कारों के साथ मिलकर ही पूर्णता पाती है।संस्थान अध्यक्ष हनुमानराम चौधरी ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन नवरात्रि पर्व के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का उत्कृष्ट प्रयास है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook