एनएच-325 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरप्रीत सिंह उर्फ काकू की दर्दनाक मौत

 एनएच-325 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरप्रीत सिंह उर्फ काकू की दर्दनाक मौत


(रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़)



तखतगढ़। नेशनल हाईवे-325 पर शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह हादसा हरियाली से थोड़ा आगे नेहरा पेट्रोल पंप के सामने रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे के बीच घटित हुआ बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से गुरप्रीत सिंह उर्फ काकू पुत्र मदनलाल, जाति पंजाबी शेख, उम्र लगभग 40 वर्ष, की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों ने जब सड़क किनारे शव देखा तो तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर तखतगढ़ से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। पायलट हंसा राम और ईएमटी गणेश वैष्णव ने मौके पर पहुँचकर मृतक की जांच की, परंतु तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही उमेदपुर चौकी इंचार्ज दीप सिंह डूडसी मय जाब्ता के साथ घटनास्थल पर पहुँचे, वहीं आहोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल, जालौर भेजा।

नेहरा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, किंतु अब तक दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है

और नया पुराने

Column Right

Facebook