गांधी–शास्त्री जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया पुष्पांजलि व माल्यार्पण
तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) । 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर तखतगढ़ कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व महिला शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बापू और शास्त्रीजी के जीवन मूल्यों को याद किया। कांग्रेसजनों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और हर वर्ष की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण वातावरण में दिवस मनाया। नेपाल सिंह पावा (ब्लॉक अध्यक्ष), फुटरमल (नगर अध्यक्ष), खीमजी मेघवाल, तगाराम हीरागर, दलपत सेन,बरकत भाई, लाची मेघवाल, रसीदा खान, चंपालाल जीनगर, कैलाश मीणा, दौलत जीनगर, जैसाराम दामिनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया जबकि शास्त्रीजी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर देश की दिशा तय की। कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि उनके आदर्शों को समाज में आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।