फिनाइल पीने से युवक अचेत, प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर
सोहनसिंह रावणा तखतगढ़
तखतगढ़। नगर में एक युवक द्वारा फिनाइल पी लेने से हड़कंप मच गया। बलुपुरा निवासी कांतिलाल ने अपनी बहन के घर पर फिनाइल पी ली, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तखतगढ़ लेकर पहुंचे।
सीएचसी प्रभारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा दल ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर उसे आगे के उपचार के लिए पाली जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना से नगर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
