ऑनलाइन अटेंडेंस आदेश के विरोध में सीएचओ ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

 ऑनलाइन अटेंडेंस आदेश के विरोध में सीएचओ ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन



आहोर - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वर्ग के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली लागू करने के आदेश के विरोध में सीएचओ संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सभी नियमित कार्मिकों पर भी नई व्यवस्था लागू करने की मांग की।  जालोर कलेक्टर प्रदीप गवांडे को दिए ज्ञापन में बताया कि 13 अक्टूबर को एनएचएम की ओर से केवल सीएचओ वर्ग के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली लागू करने का आदेश जारी किया है। लेकिन मुख्यालय से ब्लॉक, पीएचसी, डिस्ट्रिक लेवल पर मासिक बैठक तथा दूरदराज गांवों में सर्वे विजिट होने से मुख्यालय पर पूर्ण उपस्थिति देना संभव नहीं है। संस्थानों पर पर्याप्त संसाधन व इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सभी परमानेंट कर्मचारियों को इससे मुक्त रखा जा रहा है, जबकि एक संविदा कर्मचारी पर ये ऑनलाइन प्रणाली थोपी जा रही है, जो कि एक संविदा कर्मचारियों के शोषण करने का संकेत है। उन्होंने अपने कार्य से संबंधित जनसुनवाई, मीटिंग, दवाइयां लाना, डे विजिट, आशा कार्य को मॉनिटरिंग करना जैसे और भी अन्य कार्यों की वजह से बार-बार पंच इन व पंच आउट करना संभव नहीं है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यदि यह व्यवस्था पारदर्शिता के लिए है तो अन्य सभी कर्मचारियों व एनएचएम कार्मिकों पर भी लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इस आदेश को अन्य सभी कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू नहीं किया जाता है तो सीएचओ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल व कार्य बहिष्कार किया जाएगा। भजनलाल कावा, जोगेंद्र सेन, प्रताप सिंह, बाबू सिंह, विक्रम सिंह इंदा, नरपत सिंह, डालूराम मीना चौधरी, पालू उपस्थित रहे!

और नया पुराने

Column Right

Facebook