दौड़ता मिनी ट्रक बना आग का गोला

 दौड़ता मिनी ट्रक बना आग का गोला



तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) थाना क्षेत्र के पिचावा–बड़गांवड़ा मार्ग पर दौड़ता एक मिनी ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक में भरे सीमेंट के बैग भी आग की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोसेलाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक शिवगंज से सीमेंट के बैग लेकर कोसेलाव की ओर जा रहा था। आग की सूचना पर तखतगढ़ और सुमेरपुर से दमकलें मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सौभाग्य से ट्रक में सवार चालक और श्रमिक लपटें उठते ही समय रहते नीचे उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook