तखतगढ़ थाने में नए आपराधिक कानूनों पर गृह मंत्री अमित शाह का लाइव टेलीकास्ट,
कानून व्यवस्था में आया ऐतिहासिक बदलाव
तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) । पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू के निर्देशानुसार तखतगढ़ थाना सभागार में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश में लागू किए गए नए आपराधिक कानूनों पर आधारित लाइव टेलीकास्ट देखा गया। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूपमल सुथार, रामसिंह कंबावत, देवाराम कुमावत, कैलाश कुमार, सीएलजी सदस्य तथा थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य उपस्थित रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था में यह बदलाव स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी कानूनी क्रांति है। नए कानूनों के माध्यम से आमजन को त्वरित न्याय, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और पारदर्शी जांच प्रणाली की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब अपराधी को दंड से नहीं बचाया जा सकेगा और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिलेगा। थाना सभागार में मौजूद नागरिकों एवं सीएलजी सदस्यों ने गृह मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह बदलाव देश की न्याय व्यवस्था को नई दिशा देगा। लाइव टेलीकास्ट को तखतगढ़ के साथ-साथ आस-पास के गांवों के सीएलजी सदस्यों और नागरिकों ने भी देखा। कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और पुलिस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने वाले प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया।