ज्वेलर के घर आई गर्लफ्रेंड 25 लाख का सोना लेकर फरार नाश्ते में मिलाया नशीला पदार्थ, बेहोश होने के बाद उड़ाए 20 तोला जेवर; पुलिस ने शुरू की जांच
बाड़मेर।
बाड़मेर शहर के बीचोंबीच गायत्री चौक इलाके में बुधवार शाम एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां एक शादीशुदा ज्वेलर की महिला मित्र ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर करीब 25 लाख रुपए मूल्य का सोना लेकर फरार हो गई। पीड़ित ज्वेलर ने बताया कि महिला ने पहले उसे मंदिर जाने के बहाने बुलाया, फिर नाश्ते में कुछ मिलाकर बेहोश कर दिया और तिजोरी से सारा सोना उड़ा ले गई।
मंदिर जाने के बहाने आई थी घर
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ज्वेलर सवाई पुत्र गोमदाराम, निवासी गायत्री चौक, ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार दोपहर उसकी एक परिचित महिला का फोन आया। महिला ने कहा कि वह माताजी के मंदिर दर्शन करने आ रही है और सवाई से साथ चलने को कहा। चूंकि ज्वेलर की पत्नी उस समय पीहर गई हुई थी और घर पर कोई नहीं था, इसलिए उसने महिला को अपने घर बुला लिया।
दोनों ने पहले चाय और बिस्कुट खाए, फिर मंदिर जाने की बात कहते हुए महिला ने कोल्ड ड्रिंक और नाश्ते में कुछ मिला दिया। सवाई के अनुसार, कुछ ही देर में उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया।
स्टाफ ने पहुंचकर संभाला, तब खुला राज
करीब एक घंटे बाद ज्वेलर का स्टाफ घर पहुंचा। जब उसने सवाई को बेहोश देखा, तो पानी डालकर होश में लाने की कोशिश की। सवाई को जब होश आया, तो घर की तिजोरी टूटी हुई मिली और उसमें रखे लगभग 20 तोला सोने के जेवर गायब थे।
पीड़ित ने तुरंत कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की।
व्हाट्सएप पर हुई थी दोस्ती
जांच में सामने आया है कि सवाई और आरोपी महिला की जान-पहचान एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। बाद में दोनों के बीच मोबाइल और व्हाट्सएप पर लगातार बातचीत होती रही। पुलिस का कहना है कि बुधवार सुबह महिला जैसलमेर से बाड़मेर आई थी। उसकी पहचान गौरी, निवासी जैसलमेर (वर्तमान में बालोतरा में शादीशुदा) के रूप में हुई है।
पुलिस की जांच जारी
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी महिला ने मौके पर पहुंचकर ज्वेलर को बातों में उलझाया और उसके विश्वास का फायदा उठाकर नशीला पेय पिलाया। इसके बाद तिजोरी तोड़कर आभूषण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने महिला की पहचान के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस करने और संभावित ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारी बोले – जल्द होगी गिरफ्तारी
एसआई लिच्छाराम ने बताया कि “घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज में महिला के हुलिए की पहचान हो चुकी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पीड़ित बोला – "नाश्ते में क्या मिलाया, पता नहीं"
ज्वेलर सवाई ने बताया, “महिला पहले भी कई बार बातचीत में मंदिर जाने की बात करती थी। मैंने सोचा, आज साथ चला जाता हूं। उसने कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता लाकर दिया। बस इतना याद है कि कुछ देर बाद सिर घूमने लगा और फिर होश नहीं रहा।”
