घर में लटकी मिली रेश्मा अफरोज, परिजन बोले— कुछ देर पहले तक बिल्कुल सामान्य थी; पुलिस ने जांच शुरू की

पाली में 20 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर दी जान

घर में लटकी मिली रेश्मा अफरोज, परिजन बोले— कुछ देर पहले तक बिल्कुल सामान्य थी; पुलिस ने जांच शुरू की

पाली। संवाददाता
पाली शहर में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 20 वर्षीय युवती रेश्मा अफरोज का शव घर में फंदे से झूलता मिला। परिजनों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में युवती को बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित कालू कॉलोनी की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


घटना कैसे हुई

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह रेश्मा अफरोज घर पर अकेली थी। परिवार के लोग नजदीकी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जब कुछ समय बाद परिजन घर लौटे और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।

काफी देर तक दरवाजा बंद रहने पर उन्होंने अंदर झांका, तो रेश्मा फंदे पर झूलती नजर आई। यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि युवती की मौत हो चुकी है।


पुलिस ने किया मौका मुआयना

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन और निजी सामान को जब्त कर लिया है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।


परिजनों के बयान दर्ज

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रेश्मा अफरोज बीते कुछ दिनों से थोड़ा चुप-चुप सी रहती थी, लेकिन किसी तरह का विवाद या झगड़ा नहीं हुआ था। वे इस बात से हैरान हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

परिजनों के बयान लेकर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मॉर्च्यूरी में रखवाया गया शव, पोस्टमार्टम आज होगा

पुलिस ने शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।


जांच अधिकारी बोले— हर एंगल से जांच जारी

जांच अधिकारी ने बताया कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय होगा। फिलहाल पुलिस युवती के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच कर रही है।


स्थानीय लोगों में मचा शोक

घटना के बाद कालू कॉलोनी में शोक की लहर छा गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि रेश्मा एक शालीन और हंसमुख स्वभाव की लड़की थी, जो हाल ही में कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही थी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook