महादेव मंदिर में चोरी का खुलासा: ढाई महीने बाद तीन शातिर चोर गिरफ्तार
CCTV फुटेज और पूछताछ से खुली वारदात की परतें – चोरी का सोना-चांदी बरामद करने में जुटी पुलिस
जालोर/रानीवाड़ा।
रानीवाड़ा थाना पुलिस ने करीब ढाई महीने पहले जैतपुरा गांव स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण और दानपात्र में रखी नकदी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज और अन्य मामलों में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस वारदात का पर्दाफाश किया।
मध्यरात्रि में की थी नकबजनी
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि 18-19 सितंबर 2025 की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने जैतपुरा गांव के गंगेश्वर महादेव मंदिर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर मंदिर से दानपात्र सहित सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था और पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV से मिली अहम सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। इसके बाद पुलिस ने संभावित आरोपियों पर निगरानी रखी। इस बीच, रेवदर थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य चोरी के मामले में पकड़े गए कुछ आरोपियों से पूछताछ की गई, जिनमें से तीन ने गंगेश्वर महादेव मंदिर चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया। इनमें शामिल हैं —
-
सुरेश (22) पुत्र कालाराम गरासिया, निवासी क्यारी बेवटा फली, थाना रोहिड़ा (सिरोही)
-
खुमाराम (22) पुत्र हिन्दूराम गरासिया, निवासी सोलंकी फली, थाना सदर (आबूरोड)
-
साईदा पुत्र हिन्दूराम गरासिया, निवासी सोलंकी फली, थाना सदर (आबूरोड)
पुलिस अब आरोपियों से चोरी के सोना-चांदी के आभूषणों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।
कार्रवाई में लगी पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थानाधिकारी दीपसिंह चौहान, एएसआई पारसाराम, कॉन्स्टेबल पुराराम, भागीरथराम और ओमप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभव है कि वे क्षेत्र में हुई अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हों।
