बागरा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन भव्य आयोजन
शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी पहुंचे, भक्तों का उमड़ा सैलाब**
बागरा (ओमप्रकाश रावल)। बागरा स्थित श्री विक्रमनाथ अखाड़ा परिसर में भैरवनाथ के नवनिर्मित मंदिर में चल रहे पाँच दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का चौथा दिन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत रहा। सुबह से ही परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल छाया रहा।
विधायक रवींद्र सिंह भाटी रहे विशेष अतिथि
महोत्सव के चौथे दिन शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी विशेष अतिथि के रूप में पहुँचे। उन्होंने दर्शन-पूजन कर भैरवनाथ और विक्रमनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भाटी के आगमन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक स्थल पर एकत्रित हो गए।
उन्होंने पीर शांतिनाथ जी को नमन कर महोत्सव आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे धर्म एवं संस्कृति के संवर्धन का महत्वपूर्ण अवसर बताया।
धार्मिक अनुष्ठानों में उमड़ी भीड़
दिनभर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और वैदिक विधियों का आयोजन किया गया, जिनमें दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए भक्तों ने भाग लिया। आयोजकों के अनुसार इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भक्त पहुँच रहे हैं, जिससे आयोजन स्थल लगातार खचाखच भरा रहा।
सुरक्षा और व्यवस्था पर प्रशासन मुस्तैद
बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा।
-
भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात
-
यातायात को सुचारू रखने हेतु विशेष व्यवस्थाएँ
-
वीवीआईपी के संभावित आगमन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध
स्थानीय प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया।
रात्रि में प्रकाश माली की भजन संध्या
महोत्सव के चौथे दिन की प्रमुख आकर्षण सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली की भजन संध्या रही।
रात्रि में होने वाली उनकी प्रस्तुति के लिए भक्तों में खास उत्साह देखा गया और मंच स्थल को भव्य रूप से सजाया गया।
अगले दिन भी होंगे कई धार्मिक आयोजन
आयोजक मंडल ने बताया कि महोत्सव के शेष दिनों में भी विविध धार्मिक अनुष्ठान, कलात्मक प्रस्तुतियाँ तथा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
साथ ही कई वीवीआईपी नेताओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।