1 ही परिवार के 8 सदस्य वैश्विक महामारी कोरोना में योद्धा की तरह दे रहे है सेवा !

एक आईना भारत
संवाददाता प्रकाश इंदलिया
सथेरण


 नागौर जिले की नागौर तहसील के ग्राम सथेरण के स्व. बगड़ाराम  बिश्नोई के  बेटे व पोते  आज कोरोना की वैश्विक महामारी में Covid 19  के बचाव व संक्रमण की रोकथाम के हेतु केंद्र सरकार व राज्यसरकार के आदेशों की पालना में  अपनी सेवा देश के लिए दे रहे है

हनुमानराम  सहायक उपनिरीक्षक बरसिंहसर 
कृष्ण हेड कानिस्टेबल नागौर 
श्रवण बिश्नोई अध्यापक अलाय
रामस्वरूप हेड कानिस्टेबल नोखा
राजेश CISF  एयरपोर्ट जयपुर
सुनील अध्यापक
लोकेश पोलिस कांस्टेबल 
मनोज प्रवर्तक कांस्टेबल 
सथेरण का माल परिवार दे रहा है देश के लिए सेवा
और नया पुराने

Column Right

Facebook