युवाओं ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे

जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति,


जयपुर(निस) :-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र ग्राम अचलपुरा में लॉक डाउन के चलते युवाओं ने गांव के बस स्टैंड हनुमान मंदिर व आम रास्तो पर पेड़ो पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाये ओर सभी ने इस समय बेजुबान जानवरो की सेवा करने का निर्णय लिया साथ ही सभी को लॉक डाउन का पालन कर घर मे रहने की बात बताई इस मौके पर हनुमान प्रजापत, महेश प्रजापत, संजय प्रजापत, मुकेश प्रजापत, लेखराज जांगिड़, किशन सिंह राजावत, गुड्डी, सुमन प्रजापत, सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook