संकटकाल में चैंपियन ने किया रक्तदान

जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति

जयपुर(निस):-कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में देश मे अनेको अस्पताल है जिनमे बहुत संख्या में मरीज भर्ती है जिनको इस समय रक्त मिलना बहुत मुश्किल है ऐसे में जयपुर के लालचंद पूरा निवासी  वर्ल्ड चैंपियन पवन कुमावत ने एक निजी संस्थान व एस एम एस ब्लड बैंक द्वारा लगे रक्तदान शिविर में जरूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान देकर मिशाल कायम की व सभी युवाओं से भी इस संकटकाल में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया  व सभी आमजनता से भी जरूरतमंद लोगों का साथ देने की बात बताई साथ ही उन्होंने ने अपनी टीम के खिलाड़ियों का रक्तदान कराया इस मौके पर नवल शर्मा,कमल प्रजापति, गोरी कुमावत,मुकेश कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook