मानवता ग्रुप ने द्वितिय चरण में 160 परिवारों को पहुँचायी राशन सामग्री।

एक आईना भारत


नागौर/जायल: कोविड 19 में जरूरतमन्द लोगो की सहायता हेतु समीपवर्ती ग्राम पंचायत राजोद में मानवता ग्रुप द्वारा  राजोद पंचायत के सभी गावो में  रविवार को खाद्य सामग्री वितरण के द्वितीय चरण में 160 जरूरत मन्द परिवारों  घर घर जाकर पहुँचायी  गयी।  पंचायत समिति सदस्य राकेश चोटिया ने बताया  भामाशाह ओर कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूरतमन्द परिवाररो तक घर घर जाकर राहत सामग्री पहुचाकर लोगो को कोरोना बचाव एव रोकथाम हेतु जागरूक किया जा रहा है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook