भाजपा पशुपालन प्रकोष्ट जिलाउपाध्यक्ष देवासी ने कोरोना की दवाई के प्रशिक्षण के लिए अपना शरीर दान देने के लिए PM को लिखा पत्र...

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी 


   जोताराम देवासी भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ  जिला उपाध्यक्ष    ने प्रधानमंत्री को पत्र  लिखकर बताया कि कोरोना वायरस की इस महामारी में विश्व के कई देशों के साथ अपना देश और प्रदेश भी करोना वायरस के संकट से जूझ रहा है ! प्रतिदिन लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित और हजारों लोग बेमौत मारे जा रहे हैं!  ऐसे में मैं अगर कोराना वायरस की की दवाई के  लिए प्रदेश के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को मानव शरीर की आवश्यकता हो, जिस पर वे दवाइयों का प्रयोग करना चाहते हो तो मैं इस  प्रयोग के लिए अपना शरीर देने के लिए तैयार हूं!  यह जानकारी लॉकडाउन सह-संयोजक विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने दी।। जोताराम देवासी
पाली गांव राणा तहसील रोहट राजस्थान का निवासी हूं! यह मेरा सौभाग्य होगा कि दवाई का प्रयोग सफल होता है तो तो  हमारा देश व  हमारे चिकित्सक विश्व में इस तरफ की महामारी से करोड़ों लोगों को बचा सकते हैं! इतने लोगों को बचाने के लिए मेरे शरीर पर कोराना वायरस की दवाई का प्रयोग किया जाता है तो मुझे प्रसन्नता होगी! हम राजस्थानी किसी से कम नहीं है देश व प्रदेश के लिए हर पल तैयार हैं! अत: मै इस देश का नागरिक होने के नाते देश हित में कोविडी 19 की वैक्सीन व शोध के लिए अपने शरीर पर प्रयोग करने के लिए स्वीकृति प्रदान करता हूं!
और नया पुराने

Column Right

Facebook