जोलियाली में हुआ पुलिसकर्मियों का जोरदार स्वागत


केरु/जोधपुर  सवांददाता मदनसिंह राजपुरोहित -


 केरु के नजदीकी गाँव जोलियाली में शाम को झंवर थानाधिकारी परमेश्वर विश्नोई द्वारा पुलिससहकर्मियों के साथ जोलियाली गाँव मे  फ्लैग मार्च निकाला गया। गांव वासियों ने मानव श्रृंखला बना कर पुष्पों द्वाराँ पुलिसकर्मियों का होंसला बढ़ा कर स्वागत किया और ग्रामीण वासियों ने कोरोनो की लड़ाई में प्रशासन का हर समय सहयोग करने का संदेश दिया।  दिनेश बेनीवाल ने बताया कि गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुवे माक्स लगाकर गांव को जागरूक कराने में अहम् भूमिका निभाई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook