भीलवाड़ा, एक आईना भारत - मुस्तफा खान
मांडल अध्यक्ष आजाद जावेद मंसूरी ने बताया कि संगठन की ओर से लगातार कस्बे व आस पास के गाँव में सभी समाज के ज़रूरत मंद लोगों को खाने के लिए राशन किट बाँटे जा रहे है अब तक कई परिवारो को राशन किट वितरण किऐ गए ओर ये सिलसिला लगातार मजबूर लोगो की मांग तक जारी रहेगा।
मांडल व आस पास मे आज संगठन की ओर से राहत कार्य जारी रखते हुए अवाम की मदद से मजबूर परिवारों को राशन किट जिसमे आटा चावल तेल दाल मिर्च नमक हल्दी आदि वितरण किऐ गए।
इस दौरान इमरान बिसायती यूसूफ मंसूरी इरफान बिसायती, अब्दुल हक इरशाद अंसारी और शाकिर शेख, असलम मंसुरी ने राशन वितरण में सहयोग किया |
मांडल अध्यक्ष आजाद जावेद मंसूरी ने बताया कि संगठन की ओर से लगातार कस्बे व आस पास के गाँव में सभी समाज के ज़रूरत मंद लोगों को खाने के लिए राशन किट बाँटे जा रहे है अब तक कई परिवारो को राशन किट वितरण किऐ गए ओर ये सिलसिला लगातार मजबूर लोगो की मांग तक जारी रहेगा।
मांडल व आस पास मे आज संगठन की ओर से राहत कार्य जारी रखते हुए अवाम की मदद से मजबूर परिवारों को राशन किट जिसमे आटा चावल तेल दाल मिर्च नमक हल्दी आदि वितरण किऐ गए।
इस दौरान इमरान बिसायती यूसूफ मंसूरी इरफान बिसायती, अब्दुल हक इरशाद अंसारी और शाकिर शेख, असलम मंसुरी ने राशन वितरण में सहयोग किया |
Tags
ahor
bhilwara
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi