लॉकडाउन मैं सैनिटाइजेशन छिड़काव की खोली पोल तो पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

पाली, एक आईना भारत 


पाली के आशापूर्णा टाउनशिप मैं नगर परिषद की तरफ से सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया गया था जिसमें नगर परिषद कर्मिक विक्रम सिंह और भाजपा नेता मनीष जैन ने प्रत्येक घर से ₹100 वसूल किए गए थे जिसकी सूचना उपखंड अधिकारी रोहित तोमर को सबूत सहित बता दी गई थी जिसमें विक्रम सिंह मनीष जैन उसके दो-तीन  साथियों ने मिलकर हस्तपाल सिंह भाटी को बेसबॉल डंडा हॉकी व सरिए से हमला किया जिसमें हाथ व पैर मैं गंभीर चोट आई और फैक्चर भी आए    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरपाल सिंह भाटी को अस्पताल पहुंचाया व इलाज शुरू करवाया विक्रम सिंह मनीष जैन वगैरा के खिलाफ धारा 323, 341, 427, 394, 307/34 एफ आई आर दर्ज कर दस्ती चालू की
और नया पुराने

Column Right

Facebook