रामगंज से निकल बिना जानकारी के युवक पहुंचा शुभम विहार पुरानी चुंगी आगरा रोड, प्रशासन को सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

जयपुर, अगर रोड, गगन जिंदल
देश में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ा हुआ है कि पूरा विश्व इससे लड़ने में लगा है परंतु जयपुर जो राजस्थान की राजधानी कही जाने वाले शहर में जहां अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं वहां के रामगंज इलाके से एक युवक दोपहर 2:00 बजे बिना किसी की सूचना के निकल गया और  आगरा रोड पुरानी चुंगी स्थित शुभम विहार प्लॉट नंबर 400 में 2:00 बजे से अपने किसी परिचित के यहां रुका हुआ है जिसकी सूचना दोपहर 2:00 बजे से प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को दी जाने के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । प्रशासन द्वारा की गई है लापरवाही वहां रहने वाले लोगों पर जान की आफत बनी हुई है परंतु प्रशासन न तो इस और ध्यान दे रहा है ओर न हीं इसके लिए कोई कार्रवाई कर रहा है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह युवक संक्रमित है अथवा नहीं परंतु वहाँ आसपास के लोगों में भय सा माहौल बना हुआ है जयपुर रामगंज इलाके में अब तक सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं और सरकार के आदेश अनुसार वहां पर महा कर्फ्यू सा माहौल बना हुआ है परंतु वहां से युवक का निकल जाना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है ।


सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

मिली जानकारी के अनुसार शुभम विहार प्लॉट नंबर 400 में आये युवक के बारे में आसपास के लोगों द्वारा प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को सूचना देने के बावजूद भी अभी तक उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, युवक दोपहर 2:00 बजे दिन में कर्फ्यू के चलते वहां कैसे पहुंचा और पहुंचने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई यह एक छोटी सी गलती वहां रहने वाले कितने ही लोगों के लिए जान की आफत बन सकती है परंतु प्रशासन इस बात से अनजान लोगों के फोन का कोई जवाब नहीं दे रहा ।
और नया पुराने