आहोर, जोगावा । एक आईना भारत - देवाराम चुण्डा
कोरोना महामारी जिस प्रकार सम्पूर्ण देश ही नही विश्व मे अपना प्रकोप फैला रही है वही जालोर जिले की तहसील आहोर के क्षेत्र के नजदीकी गांव जोगावा में प्रशासन ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोनावायरस होने वाले दुष्प्रभाव एवं समस्याओं के बारे में लोगों को अवगत कराकर उन्हें जागरूक किया इस जागरूक अभियान में केवल प्रशासन ही नहीं अपितु क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कर्मचारी के साथ साथ समाजसेवी बंधु भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से बचाव में लगे हैं समाजसेवी महेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 8 अप्रैल बुधवार को प्रशासन के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी एवं समाजसेवियों के साथ युवाओं ने भी लोगों को घर-घर जाकर कोरोनावायरस के संबंध में जागरूक किया उन्हें सरकार के आदेशों तक घर पर रहने की सलाह दी एवं अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखने की अपील भी की उन्होंने बताया कि बाहर से आए हुए लोगों को अपने ही घरों में एक अलग कमरे में रहने की सलाह दी गई ताकि अगर वे संक्रमित है तो उनकी वजह से किसी और को समस्या ना हो सरकार के आदेशों के अनुसार 14 दिन के आइसोलेशन रूम में रहकर स्वयं की एवम अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की । इस मौके पर समाजसेवी महेंद्र सिंह, श्रवण सिंह मनोहर सिंह गोपाल सिंह कान सिंह रूप सिंह दीप सिंह जोरावर सिंह आशा सहयोगिनी नीतू देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी बीएलओ ओम प्रकाश हरीश एवं पटवारी तकत सिंह राजपुरोहित एएनएम गीता देवी भी उपस्थित थे जिन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के चलते जागरूक किया
Tags
ahor
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sirohi