सुमेरपुर विधायक ने किया नेतरा ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण


 एक आईना भारत, संवाददाता भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी

ग्राम पंचायत नेतरा में सुमेरपुर विधायक श्री जोरारामजी कुमावत और भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री करणसिंहजी नेतरा ने निरीक्षण किया और समस्त टीम को गंभीरता से बीमारी से लडने की सलाह दी एवं कोरोना से बचाव के लिए मदद का आश्वासन दिया ! इस पर सरंपच छगनलाल सोंलकी,ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा,प्रधानाचार्या पप्पु चारण, भाजपा युवा नेता रणजीत सिंह नेतरा,पचांयत स्टाफ और स्थानीय विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे ।
और नया पुराने