नरेगा कार्य स्थल पर कोविड़ 19 व बाल विवाह को लेकर लोगो को किया जागरूक


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 

संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 



 ड़ोड़ियाली ग्राम
 पंचायत के गांवों में  मंगलवार को नरेगा कार्य स्थल  पर कोविड़ व बाल विवाह रोको अभियान के तहत जागरूक किया गया । विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने नरेगा श्रमिकों को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा गया है वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के द्वारा बाल विवाह रोको अभियान के तहत जागरूक किया कि बाल-विवाह प्रतिषेद अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने पर दो साल की जेल व एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है  वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच बलाराम देवासी द्वारा मनरेगा योजना के तहत चल रहें कार्य का निरीक्षण किया जिसमें 60 श्रमिक  उपस्थित रहे व कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाने की हिदायत दी गई वहीं सरपंच बलाराम देवासी द्वारा श्रमिकों को मास्क वितरण किए गए व ग्राम पंचायत के कोविड़ कंटोल रूम पर भी पीईईओ तगाराम घाची से प्रवासी जनों की जानकारी ली इस अवसर पर सरपंच बलाराम देवासी, पीईईओ तगाराम घाची , कनिष्ठलिपिक गणेश यादव व पंचायत के कोविड़ टीम के सदस्य उपस्थित रहे हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook