सायला में 72 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान; रक्तकोष फाउंडेशन ने लगातार दूसरे दिन करवाया रक्तदान शिविर

एक आईना भारत 

मोहन आलवाड़ा


सायला। जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तकोष फाउंडेशन ने लगातार दूसरे दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया। सायला में आयोजित शिविर में 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सायला ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल आलवाड़ा ने बताया कि रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे इन रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने के इच्छुक रक्तदाताओं को पहले ही सूचीबद्ध कर लिया जाता है ताकि कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु लॉकडाउन में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं हो।

एक परिवार सहित 3 महिलाओं ने किया रक्तदान-
जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी ने बताया कि इस शिविर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने रक्तदान किया जिसमें बालकृष्ण शर्मा, पत्नी चन्द्रकला शर्मा एवं पुत्री डॉ रचना शर्मा ने सामूहिक रूप से रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त शिक्षिका डिम्पल चौहान ने भी रक्तदान किया।

इनका रहा विशेष सहयोग-

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई, जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल आलवाड़ा, शिविर प्रभारी कांतिलाल मेघवाल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव भरत मेघवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी रेशाराम सुंदेशा, अरविंद बाजक, सायला नारायण लाल सुथार उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, चतराराम राणा, थानाराम सांखला, तोलसिंह राजपुरोहित, विजयसिंह, निम्बाराम, छगनलाल जीनगर, रामाराम चौधरी, अरविंद आकवा दाड़म सिंघल हिमा राम।
और नया पुराने

Column Right

Facebook