जालोर जिले में प्रवेश पर जयपुर से आये विद्यार्थियों की सेदरिया बालोतान चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग की

एक आईना भारत।उम्मेदपुर 

संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा,  साण्डेराव से बालोतरा वाले 325नेशनल हाईवे पर पाली जिले के तखतगढ़ से जालोर जिला की  सीमा पर स्थित सेदरिया बालोतान के चेकपोस्ट पर जयपुर से आये विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई चैक पोस्ट प्रभारी अधिकारी अभिनव खत्री ने बताया की  जयपुर से सरकारी रोडवेज बस में 14 विद्यार्थी आज सवेरे जालोर की  सीमा पर सेदरिया बालोतान पर पहुँचें वहा पर   आहोर उपखण्ड  अधिकारी प्रशांतकुमार शर्मा  के निर्देशानुसार आज जयपुर से पहुँचे 14 विद्यार्थियों की सोशल डिस्टेंस रखकर स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा गया ओर जयपुर से आए विद्यार्थियों ने जालोर प्रशासन की इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान चल रही प्रशासन व्यवस्था की सराहना की इस मोके पर मेडिकल स्टाफ़ नारायणलाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook