समाजसेवी ने अपना जन्मदिन पशु पक्षियों के लिए पानी के टैंकर डलवा कर मनाया

एक आईना भारत
 सोजत के.के राजपुरोहित


 सोजत ,चाडवास गांव में अमर सिंह राजपुरोहित  द्वारा समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं  आज उनका जन्मदिन पर पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था  और गायों के लिए कि इस तपती धूप में बेजुबान बेसहारा जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था बहुत ही जरूरी थी तो आज उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने यह व्यवस्था की गांव में जहां  कहीं भी पानी की जरूरत दिखाई दि वहां पर अपने टैंकर से पानी डालकर बेजुबान जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था की गई
और नया पुराने

Column Right

Facebook