कोरोना 19 में खून की कमी को लेकर युवाओं ने किया रक्तदान


 केरु/जोधपुर एक आईना भारत 


कोरोना आपातकाल में अस्पतालों ब्लड की कमी को पूरा करने हेतु माली युवा संघठन एवम टाईगर क्लब बालरवा के संयुक्त तत्वाधान में आज बालरवा गांव के युवाओं ने मथुरादास माथुर की मोबाईल टीम में 56 यूनिट ब्लड का रक्तदान कर इस लोकडाउन मे अपनी पावन आहुति देकर हम सभी को गौरवान्वित किया,ये जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर सिंह कच्छावाह गाँव चौखा जोधपुर ने हमे दी उन्होंने बताया की इस पावन सेवा मे टाईगर क्लब बालरवा के नेतृत्व में किशोर परिहार,वीरेंद्र गहलोत,छगन गहलोत, प्रेम टाक, भरत परिहार,लवजीत गहलोत,पदम परिहार,पारस आदि युवाओ ने सहयोग दिया खबर by मदनसिह राजपुरोहित
और नया पुराने