नागौर के डेह तहसील निर्माण आंदोलन संघर्ष समिति कर रही डेह को तहसील बनाने की मांग।

एक आईना भारत
संवाददाता खेराज नेैण नागौर


नागौर के डेह को  पिछले 7 वर्षों से तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं। तहसील निर्माण आंदोलन समिति के संयोजक एडवोकेट बीरबल कमेडिया का कहना है कि हम पिछले 7 सालों से जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर सरकारी बड़ा अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी अथवा राजनेता आया उसको संघर्ष समिति की तरफ से लिखित में हमारे क्षेत्र की कई मुख्य मांगे से अवगत कराया । और हमने डेह में 2016, 17 ,18, 19में संकल्प सभाओं का भी आयोजन करवा चुके हैं और हमने गांव-गांव घर-घर ढाणी ढाणी तक जा कर लोगों को निमंत्रण पत्र देकर इस आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील भी कर चुके हैं ।अभी राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के परिसीमन में डेह को पंचायत समिति बनाने के लिए जिला कलेक्टर नागौर  ने प्रस्तावित किया था। लेकिन अतः राजनीतिक के  भेंट चढ़ने से पंचायत समिति नहीं बना ।
और नया पुराने