एक आईना भारत
संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा
उम्मेदपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रोडला के समस्त कोरोना महामारी के दौर में अपनी सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं का स्वागत भामाशाह रतन देवासी द्वारा किया गया। गुडाइन्द्रपुरा निवासी रतनदेवासी ने बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी चल रही है जिससे सभी लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों में है लेकिन सरकारी सेवाओं व अन्य जरुरी सेवाओं में लगे लोग सेवाओं में जुटे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं का रतन देवासी की ओर से स्वागत किया गया इस मौके सरपंच हुकमसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव में सभी लोग अच्छे से सोशल डिस्टेंस के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं । कोरोना योद्धाओं का आभार जताया की आपकी सेवा से आमजन को सुविधा मिल रही है इसी तरह लॉकडाउन की अवधि में आमजन की जरुरी सेवाओं के लिए सावधानी बरतते हुए अपना कार्य करें । इस दौरान सभी से अपील की कि लाकडाउन की अवधि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें है हर समय मास्क का उपयोग करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर पीईईओं मदनसिंह बालोत, पटवारी रमेशचन्द यादव, सरपंच हुकमसिंह राठौड़,ग्रामविकास अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, रोजगार सहायक गणेशाराम कुमावत, एएनएम कुसुमलता शर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर करनाराम मीणा, बीएलओ विक्रमसिंह राठौड़, रतिलाल मीणा,सखाराम मीणा, गोरधनलाल गर्ग,हिरालाल ,सभी शिक्षा विभाग कार्मिक व पंचायत सहायक व आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका सहित कोर कमेटी सदस्य एवं पत्रकार सुरेश गर्ग रोड़ला व ग्राम पंचायत रोडला के तीनों गांव गुडाईन्द्रपूरा,रोड़ला,केराल के यौद्धाओं मौजूद थे।
संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा
उम्मेदपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रोडला के समस्त कोरोना महामारी के दौर में अपनी सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं का स्वागत भामाशाह रतन देवासी द्वारा किया गया। गुडाइन्द्रपुरा निवासी रतनदेवासी ने बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी चल रही है जिससे सभी लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों में है लेकिन सरकारी सेवाओं व अन्य जरुरी सेवाओं में लगे लोग सेवाओं में जुटे हैं ऐसे कोरोना योद्धाओं का रतन देवासी की ओर से स्वागत किया गया इस मौके सरपंच हुकमसिंह राठौड़ ने बताया कि गांव में सभी लोग अच्छे से सोशल डिस्टेंस के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं । कोरोना योद्धाओं का आभार जताया की आपकी सेवा से आमजन को सुविधा मिल रही है इसी तरह लॉकडाउन की अवधि में आमजन की जरुरी सेवाओं के लिए सावधानी बरतते हुए अपना कार्य करें । इस दौरान सभी से अपील की कि लाकडाउन की अवधि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें है हर समय मास्क का उपयोग करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर पीईईओं मदनसिंह बालोत, पटवारी रमेशचन्द यादव, सरपंच हुकमसिंह राठौड़,ग्रामविकास अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, रोजगार सहायक गणेशाराम कुमावत, एएनएम कुसुमलता शर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर करनाराम मीणा, बीएलओ विक्रमसिंह राठौड़, रतिलाल मीणा,सखाराम मीणा, गोरधनलाल गर्ग,हिरालाल ,सभी शिक्षा विभाग कार्मिक व पंचायत सहायक व आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका सहित कोर कमेटी सदस्य एवं पत्रकार सुरेश गर्ग रोड़ला व ग्राम पंचायत रोडला के तीनों गांव गुडाईन्द्रपूरा,रोड़ला,केराल के यौद्धाओं मौजूद थे।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi