गौ भक्तों ने नवीन ग्राम पंचायत जवाहरनगर मे गौशाला का किया निर्माण

एक आईना भारत / सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी


जब देश के युवा ठान ले तो कुछ भी मुमकिन नहीं होता, ऐसा ही उदाहरण सेखाला पंचायत समिति के युवाओं ने पेश किया ।
गोभक्तों ने नवीन ग्राम पंचायत जवाहरनगर मे गर्मी के मौसम मे लावारिश बेचहारा गायों के लिए गौशाला का निर्माण घंटों मे कर दिया।
गौभक्त वरिष्ठ समाजसेवी सांगसिंह भाटी ने बताया की इस बार बारिश कम हुई जिससे खेतों मे घास भी नई है जिससे  लावारिश गायों व बैल मौत के शिकार हो रहे थे इसके बाद  गोभक्तों ने पहल करते हुए नवीन ग्राम पंचायत जवाहरनगर मे गौशाला का निर्माण किया।

इन गोभक्तों के सहयोग से हुआ गौशाला का निर्माण

 वरिष्ठ समाज सेवी सांगसिंह भाटी, जवाहरनगर सरपंच प्रतिनिधि हरिसिंह, जेठूसिंह गङा, महेंद्रसिंह, रिछपालसिंह, माधुसिंह श्यामसिह, लक्मनसिंह, रावलसिंह, राजूसिंह, समंदरसिंह, भिंयाराम,  भाखरराम, सवाईराम, चुछाराम, पपुराम, दिनेश, जीतूराम, हड़मानाराम, देवाराम, रावलराम माली, गिरधारीजी माली, सुमेरराम, मोहनजी, हड़मानाराम, जबराराम, पूंजाराम, कुंभाराम  ,खुशालाराम, विरमाराम, शिवाराम, अशोकराम, चैनाराम, रणवीरसिंह, घेंवरसिंह, मोहनसिंह भाटी आइपालसिंह, राजूसिंह, पहाड़सिंह, नरेन्द्रसिंह, हीरसिंह भाटी, कालूसिंह गोगादेव, मोहन चौधरी, उपसरपंच गोपालसिंह, जालमसिंह, खंगारसिंह ख़िरजा, जवाहरसिंह, भेरूसिंह भाटी, बाबूसिंह, वेरियालसिंह, कल्याणसिंह, सवाईसिंह, श्रवणराम माली, गजेसिंह रायसर सहित सैंकडों भामाशाहों ने बेजुबान लावारिश गायों के लिए गौशाला का निर्माण किया ।

समाज सेवी भाटी कहना है की जब तक बारिश नही होगी तब तक गायों को गौशाला मे चारा खिलाया जायेगा ।
और नया पुराने