एक आईना भारत / सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी
रायसर स्थित शहीद दफादार गुमानसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने कोविड-19 कंबटेंट विषय पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रधानाचार्य रामकिशोर गहलोत ने बताया कि जिसमें से 5 विद्यार्थी कविताकंवर, अनिताकंवर, दिलीपसिंह, लीलाभाटिया व द्रौपदी भाटिया का चयन हुआ । इस पांचों विद्यार्थियों को द स्कूल ऑफ अलाइड हेल्थ साइंसेज द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया गया ।
महेन्द्रसिंह भाटी
रायसर स्थित शहीद दफादार गुमानसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने कोविड-19 कंबटेंट विषय पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रधानाचार्य रामकिशोर गहलोत ने बताया कि जिसमें से 5 विद्यार्थी कविताकंवर, अनिताकंवर, दिलीपसिंह, लीलाभाटिया व द्रौपदी भाटिया का चयन हुआ । इस पांचों विद्यार्थियों को द स्कूल ऑफ अलाइड हेल्थ साइंसेज द्वारा प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया गया ।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi