रायसर के नवनिर्वाचित सरपंच ने पदभार ग्रहण किया

एक आईना भारत / सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी


ग्राम पंचायत रायसर के नवनिर्वाचित सरपंच पांचाराम भील ने बुधवार को उपसरपंच, वार्डपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया । पूर्व सरपंच दुर्गाकंवर ने ग्रामविकास अधिकारी विनोद कुमार की उपस्थिति मे नवनिर्वाचित सरपंच पांचाराम भील को चार्ज सौंपा । इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य जबरसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बाबूसिंह राठौड़, उपसरपंच हिम्मतसिंह राठौङ, पंचायत समिति सदस्य मगाराम, रोजगार सहायक हनवंतसिंह, सिद्धराजसिंह राठौड़, नकताराम, लादु खिलजी, पुरखचंद सोनी सहित अन्य ग्रामिणो ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया ।
 असहाय लोगों की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता- भील
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच पांचाराम भील ने कहा कि देशभर में आए इस कोरोना वायरस महामारी के संकट में मेरी पहली प्राथमिकता गांव में असहाय लोगों की मदद करना ही रहेगी ।
और नया पुराने