भामाशाहऔ के सहयोग से असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कि गईं

एक आईना भारत 

संवाददाता जगू भाई आंजणा सिरोही 


शिवगज । झाड़ोलीवीर पंचायत के तलेटा ग्राम में गरासिया जाती के मजदूर जो मूल उदयपुर जिले से है । लोकडाउन की वजह से यहाँ पर इनके ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति नही होने से । झाड़ोलीवीर प्रशासन ने सुध लेते हुए । भामाशाहो द्वारा पिछले 1 महीने में तीन बार किट वितरण किये ।पटवारी गोपाल सिंह देवडा ने बताया कि भामाशाह पूरी बाई पुनमाजी  ट्रस्ट मुम्बई के शंकर भाई माली (टोरसो ग्रुप) ने 30 लोगो को कुल 8 किट , भामाशाह लाईमा स्कूल ऑफ लर्निंग के सस्था प्रधान कैलाश भाई माली ने 8 किट व केशाराम पुत्र विरकाजी कलबी झाड़ोलीवीर ने 8 किट वितरण किये । किट वितरण के समय पटवारी गोपाल सिंह देवड़ा , ग्राम सेवक पूराराम मीना व anm दीपिका काजला साथ मे रहे।
और नया पुराने