संघ प्रचारक की याद में उपखंड अधिकारी आहोर को 500 मास्क सुपर्द किए व भामाशाहो ने पी एम केयर्स में राशि दी।

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
आहोर 

कोरोना महामारी के दौरान लोग अपने अपने सामर्थ्य से सहयोग कर रहे है वही आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से भामाशाहो ने पीएम केयर्स में राशि दान की व आरएसएस के जिला प्रचारक स्व. श्री महावीर प्रसाद वैष्णव थांवला की याद में उनके परिवार से जगदीश प्रसाद वैष्णव थांवला ने 500 मास्क विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थित में कोरोना महामारी को लेकर जरूरतमंद लोगों को देने के लिए उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को सुपर्द किए,  इस प्रकार दयालपुरा के ग्रामीणों द्वारा 15300 रुपये प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को चेक प्रदान किया , इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए आहोर भाजपा मंडल अध्यक्ष हकमाराम प्रजापत, मांगीलाल दयालपुरा,जगदीश प्रसाद, ऋतुराजसिंह,शांतिलाल सुथार  आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने