एक आईना भारत
नावां सिटी ( नागौर) कानाराम प्रजापती डाबसी
नागौर जिले में 1349 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव, 560 की रिपोर्ट आना शेष नागौर जिले में शुक्रवार को एक दिन में 169 सैम्पल लिए वहीं बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 82 पाॅजिटिव मरीज पाए गए
लाडनूं में 05 परबतसर क्षेत्र में 03, कुचामन में 01 तथा रूण(मूंडवा) में 01 पाॅजिटिव पाए गए हैं राजकीय जेएलएन अस्पताल में 97 नए सैम्पल लिए गए। जिले के लाडनू के राजकीय जी आर सरावगी अस्पताल में 26, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 30 तथा मकराना के बालाजी काॅलोनी स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थान में 16 नए सैम्पल लिए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2001 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 1441 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल चुकी है। वहीं 560 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 1441 सैम्पल में से 92 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा 1349 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
कोरोना पाॅजिटिव आए मरीजों की काटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग का काम जारी है। 23 अप्रैल 2020 की रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक सात कोरोना पाॅजिटिव मरीज बासनी में पाए गए हैं। वहीं मूंडवा ब्लाॅक के रूण में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर पाए गए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सर्वे और सैम्पल लिए जाने का काम जारी है।
नावां सिटी ( नागौर) कानाराम प्रजापती डाबसी
नागौर जिले में 1349 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव, 560 की रिपोर्ट आना शेष नागौर जिले में शुक्रवार को एक दिन में 169 सैम्पल लिए वहीं बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 82 पाॅजिटिव मरीज पाए गए
लाडनूं में 05 परबतसर क्षेत्र में 03, कुचामन में 01 तथा रूण(मूंडवा) में 01 पाॅजिटिव पाए गए हैं राजकीय जेएलएन अस्पताल में 97 नए सैम्पल लिए गए। जिले के लाडनू के राजकीय जी आर सरावगी अस्पताल में 26, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 30 तथा मकराना के बालाजी काॅलोनी स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थान में 16 नए सैम्पल लिए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2001 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 1441 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल चुकी है। वहीं 560 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 1441 सैम्पल में से 92 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा 1349 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
कोरोना पाॅजिटिव आए मरीजों की काटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग का काम जारी है। 23 अप्रैल 2020 की रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक सात कोरोना पाॅजिटिव मरीज बासनी में पाए गए हैं। वहीं मूंडवा ब्लाॅक के रूण में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर पाए गए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सर्वे और सैम्पल लिए जाने का काम जारी है।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi