बेजुबान पशु व पक्षियों के पीने के पानी के लिये वन्यजीवप्रेमियों ने खुदवाया बोरवेल

 केरु/जोधपुर सवांददाता मदनसिह राजपुरोहित, लूणावास खारा


कोरोना महामारी में मानव सेवा के साथ-साथ पक्षियों  व बेजुबान पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करना  और उनको नया जीवन देने का समान है  इसी के तहत अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के ग्राम प्रधान   भंवरलाल जांगू ने बताया कि लूणी विधानसभा क्षेत्र  के ग्राम पंचायत रोहिचा कला में स्थित जांगूओ की ढाणी , लाम्बडा नाडा में बेजुबान वन्यजीवों  और  हिरणों के लिए  बोरवेल खुदवाई गई जिसमें समाज सेवक ने बताया की पानी मीठा निकला तथा  जिसमें भाकरराम,भेनाराम, सोहनलाल जांगू, बाबू जांगू, पुनाराम जांगू, रमेश जांगू ,जवरी  जांगू ,भोमा , महेंद्र जांगू धुडाराम घान्ची ,अर्जुन राम  खोत ,पोकर राम सियाग ,मनीष गोदारा ओर आदि युवाओं ने सहयोग किया
और नया पुराने

Column Right

Facebook