रक्तदान करने मातृशक्ति भी आ रही आगे



केरु/जोधपुर 25 अप्रेल  सवांददाता-मदनसिहराजपुरोहित
गोलासनी गांव में आज लोकडाउन के चलते अस्पतालों में ब्लड की कमी को पूरा करने हेतु आज माली युवा संघठन के तत्वाधान में आज 12 वे चरण में रक्तदान हुआ गोलासनी गाँव की मातृशक्ति एवम युवाओ तथा वरिष्ठ ग्रामवासियो के सानिध्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोबाइल वैन में 55 यूनिट रक्तदान किया गया,इस पावन सेवा में समस्त ग्रामवासियो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,युवाओ द्वारा आगे भी जरूरत पड़ने पर इसी तरह रक्तदान किया जाएगा
और नया पुराने

Column Right

Facebook