30 मिनट के तूफान ओर ओलावृष्टि में उड़े टीनशेड खम्बे पेड़ हुए धराशायी।

मांगलोद दुगस्ताऊ राजोद सहित आसपास के गांवो में ओलावृष्टि

एक आईना भारत, संवाददाता रमेश जाजड़ा,  नागौर।



नागौर/ जायल: मौसम के बिगड़े मिज़ाज से शुक्रवार शाम को  तेज हवा के तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। 30 मिनट के कुदरत के कहर से आमजन को भारी नुकसान हुआ। सबसे अधिक नुकसान समीपवर्ती मांगलोद गाँव मे देखा गया । जहां सेकड़ो घरो की टीनशेड  ओर छप्पर उड़ गये।  जगह जगह पेड़ ओर बिजली के खंबे टूट गये। कहि जगह कच्चे पक्के मकानो की दीवारें भी गिर गयी।  जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज़ आंधी के बाद चने आकार के ओलो की चादर बिछ गई। भारी ओलावृष्टि से पेड़ पौधो को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीण सुल्तान सिंह ने बताया कि  गाँव मे आये 30 मिनट तक आये तूफान ओर ओलावृष्टि से बिजली के खम्बे घरो के टीनशेड पेड़ आदि उखड़ने से गाँव मे भारी नुकसान हुआ है। वही ग्राम दुगस्ताऊ,राजोद खिंयाला ,नोखा जोधा में भी बारिश के साथ ओले गिरने के समाचार मिले है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook