लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के लिए आगे आया जैन संघ सायला
एक आईना भारत
मोहन आलवाड़ा।
उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को लाॅकडाउन से प्रभावित असहाय, बीपीएल, घुमन्तु, गरीब एवं जरूरतमंदो परिवारों को सायला सरपंच रजनी कंवर की प्रेरणा से भामाशाह जैन संघ सायला की ओर से कच्ची राशन सामग्री के 300 किट उपलब्ध करवाये गये। जिनका ग्राम पंचायत सायला द्वारा जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का दुसरा चरण जारी हैं। लाॅकडाउन के दौरान लोगो को घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की गई हैं। जिससे असहाय, बीपीएल, घुमन्तु एवं गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया हैं। ऐसे में इनके भरण पोषण के लिए जैन संघ सायला आगे आया हैं तथा जरूरतमंद परिवारों को कच्ची राशन सामग्री एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की हैं। जैन संघ सायला द्वारा खाद्य सामग्री वितरण अभियान के तीसरे चरण में सभी जरूरतमंद परिवारों को करीबन 12 दिन चलने वाली कच्ची राशन सामग्री के 300 किट उपलब्ध करवाये गये हैं। जिसमें आटा, दाल, खाद्य तेल, चावल, चाय पती, नमक, मिर्च एवं हल्दी पाउडर सहित आवश्यक सामग्री शामिल है। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर राबाउमावि मे प्रतिदिन 40 भोजन के पैकट, हाॅस्पीटल में आईसोलेट व्यक्तियों एवं प्रवासियों के लिए भी भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाये गये हैं। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश कुमार, पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, जैन संघ के मांगीलाल कबदी, मांगीलाल फोलामुथा, गौतम कबदी, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी, कनिष्ठ लिपिक दिनेशसिह राजपुरोहित, पूर्व युकां प्रदेश महासचिव सुल्तान खां, शम्भूसिंह दहिया, नैनमल लखारा, मीठुदास वैष्णव, सोहनराज, महेन्द्र सुथार आदि मौजूद थे।
प्रथम चरण में बांटे थे 700 किट
पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान प्रथम चरण में असहाय, बीपीएल, घुमन्तु, गरीब एवं जरूरतमंदो परिवारों को भामाशाह सुल्लान खां भाटी, शौकत खां, जोमताराम माली, गौतमचन्द कबदी, लूणकरण अग्रवाल, संजय क्लाउड टेलर्स, किशन भारती, रक्त सेवा दल, राहुल भंडारी एवं आशाराम छीपा के सहयोग से कच्ची राशन सामग्री के 700 किट उपलब्ध करवाये गये थे। राशन सामग्री मे आटा, दाल, चावल, नमक, आलू एवं खाद्य तेल आदि शामिल हैं। जिसका गाडलियां लुहारों का वास, वागरियों का वास, मेघवालों का वास, हरिजनों एवं ग्वारियों का वास सहित जरूरतमंदो को वितरण किया गया था।
दुसरे चरण मे जैन संघ ने बांटे 9 हजार भोजन पैकेट
लाॅकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री वितरण के दुसरे चरण में भामाशाह जैन संघ सायला द्वारा असहाय, बीपीएल, घुमन्तु, गरीब एवं जरूरतमंदो परिवारों 9 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए गए थे। जिसमें प्रतिदिन सुबह एवं शाम को अलग अलग प्रकार की सब्जियां एवं रोटी अथवा पुरी बनाकर वितरित की गई थी। इसके साथ ही 300 कच्ची राशन सामग्री के किट भी वितरित किए गए थे। जिसका वालेरा रोड व ओटवाला रोड पर स्थित घुमन्तु परिवारों, गाडलियां लुहारों का वास, नाथों की बस्ती आदि में वितरण किया गया था। जिससे जरूरतमंदों को काफी राहत मिली थी।
एक आईना भारत
मोहन आलवाड़ा।
उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को लाॅकडाउन से प्रभावित असहाय, बीपीएल, घुमन्तु, गरीब एवं जरूरतमंदो परिवारों को सायला सरपंच रजनी कंवर की प्रेरणा से भामाशाह जैन संघ सायला की ओर से कच्ची राशन सामग्री के 300 किट उपलब्ध करवाये गये। जिनका ग्राम पंचायत सायला द्वारा जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का दुसरा चरण जारी हैं। लाॅकडाउन के दौरान लोगो को घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की गई हैं। जिससे असहाय, बीपीएल, घुमन्तु एवं गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया हैं। ऐसे में इनके भरण पोषण के लिए जैन संघ सायला आगे आया हैं तथा जरूरतमंद परिवारों को कच्ची राशन सामग्री एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की हैं। जैन संघ सायला द्वारा खाद्य सामग्री वितरण अभियान के तीसरे चरण में सभी जरूरतमंद परिवारों को करीबन 12 दिन चलने वाली कच्ची राशन सामग्री के 300 किट उपलब्ध करवाये गये हैं। जिसमें आटा, दाल, खाद्य तेल, चावल, चाय पती, नमक, मिर्च एवं हल्दी पाउडर सहित आवश्यक सामग्री शामिल है। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर राबाउमावि मे प्रतिदिन 40 भोजन के पैकट, हाॅस्पीटल में आईसोलेट व्यक्तियों एवं प्रवासियों के लिए भी भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाये गये हैं। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश कुमार, पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया, जैन संघ के मांगीलाल कबदी, मांगीलाल फोलामुथा, गौतम कबदी, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार जोशी, कनिष्ठ लिपिक दिनेशसिह राजपुरोहित, पूर्व युकां प्रदेश महासचिव सुल्तान खां, शम्भूसिंह दहिया, नैनमल लखारा, मीठुदास वैष्णव, सोहनराज, महेन्द्र सुथार आदि मौजूद थे।
प्रथम चरण में बांटे थे 700 किट
पूर्व उपसरपंच एवं समाजसेवी विक्रमसिंह दहिया ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान प्रथम चरण में असहाय, बीपीएल, घुमन्तु, गरीब एवं जरूरतमंदो परिवारों को भामाशाह सुल्लान खां भाटी, शौकत खां, जोमताराम माली, गौतमचन्द कबदी, लूणकरण अग्रवाल, संजय क्लाउड टेलर्स, किशन भारती, रक्त सेवा दल, राहुल भंडारी एवं आशाराम छीपा के सहयोग से कच्ची राशन सामग्री के 700 किट उपलब्ध करवाये गये थे। राशन सामग्री मे आटा, दाल, चावल, नमक, आलू एवं खाद्य तेल आदि शामिल हैं। जिसका गाडलियां लुहारों का वास, वागरियों का वास, मेघवालों का वास, हरिजनों एवं ग्वारियों का वास सहित जरूरतमंदो को वितरण किया गया था।
दुसरे चरण मे जैन संघ ने बांटे 9 हजार भोजन पैकेट
लाॅकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री वितरण के दुसरे चरण में भामाशाह जैन संघ सायला द्वारा असहाय, बीपीएल, घुमन्तु, गरीब एवं जरूरतमंदो परिवारों 9 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए गए थे। जिसमें प्रतिदिन सुबह एवं शाम को अलग अलग प्रकार की सब्जियां एवं रोटी अथवा पुरी बनाकर वितरित की गई थी। इसके साथ ही 300 कच्ची राशन सामग्री के किट भी वितरित किए गए थे। जिसका वालेरा रोड व ओटवाला रोड पर स्थित घुमन्तु परिवारों, गाडलियां लुहारों का वास, नाथों की बस्ती आदि में वितरण किया गया था। जिससे जरूरतमंदों को काफी राहत मिली थी।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat
