कोरोना महामारी के चलते किया जा रहा डोर टु डोर सर्वे

मोहन आलवाड़ा, एक आईना भारत 


सायला। क्षेत्र के निकटवर्ती भुण्डवा ग्राम पंचायत के पुनावास गांव में कोरोना महामारी के संदर्भ में हाल ही में राज्य सरकार द्वारा डोर टु डोर सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में वार्ड वाइज डोर टु डोर सर्वे किया जा रहा है। प्रत्येक घर से यह जानकारी ली जा रही हैं कि उसके घर के मुखिया, घर की कुल सदस्य संख्या तथा बाहर से प्रवास वालों की संख्या की नाम पता सहित जानकारी ली जा रही हैं। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत भुण्डवा के पुनावास ग्राम में वार्ड संख्या 7, 8, तथा 9 में अध्यापक क्रमशः दशरथसिह चारण, शिम्भूसिह, सुरेन्द्र सिंह चोहान, बंशीधर गुर्जर ने सर्वे किया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा लॉकडाउन का पुर्ण पालन किया जाना पाया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook