कोरोना संक्रमण संदेहास्पद लिए गए 224 सेम्पल नेगेटिव, 10 प्रक्रियाधीन

एक आईना भारत 

जालोर - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित संदेहास्पद 10 सेम्पल जांच हेतु लिये गये हैं जो प्रक्रियाधीन हैं। जिले में पूर्व में लिये गये 224 सेम्पल नेगेटिव पाये जा चुके हैं।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण बचाव प्रबन्धन की दृष्टि से जालोर जिले में प्रशासन, चिकित्सा विभाग, पुलिसकर्मियों एवं आमजन की सतर्कता के कारण ही जालोर जिला अब तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है। चिकित्सा विभाग के कर्मवीर जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर घर-घर जाकर कोरोना को हराने की अलख जगा रहे हैं वहीं जिले में अन्य जिले या राज्य से प्रवेश करने वाले प्रत्येक  प्रवासी को क्वारेंटाईन किया जा रहा है। ग्राम स्तर तक आमजन जागरूक किया गया है।            डॉ. देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा शुक्रवार को 570 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया एवं जिले में अब तक 3 लाख 25 हजार 497 घरों का सर्वे कर 12 लाख 27 हजार 563 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार वाले व्यक्तियों की विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है। विभाग द्वारा लगातार घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य जारी है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook