गोशालाओं को दिया जाने वाला अनुदान बढ़ाये सरकार-खुशाल कुमावत

फुलेरा / संवादाता-कानाराम प्रजापति, एक आईना भारत 


फुलेरा(निस)फुलेरा के युवा समाज सेवी व गोसेवक खुशाल कुमावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर  अवगत कराया कि कोविड-19 महामारी  के तहत पूरे प्रदेश में लोक डाउन की स्थिति है ऐसे में इंसानों के साथ ही पशुओं तथा पक्षियों का जीवन प्रभावित हुआ है गांव और शहरों में आवारा गोवंश घूमता है इनके लिए चारे की विकट समस्या हो गई है पहले ये गोवंश सब्जी मंडी में बची हुई सब्जियां और पशु प्रेमियों द्वारा डाले जाने वाले चारे पर निर्भर रहते थे परंतु लोग डाउन की अवधि के बिना चारे के बेजुबान पक्षी  भूख प्यास से दम तोड़ने की कगार पर है
जहां तक प्रदेश की गौशालाओं की स्थिति है प्रदेश में लगभग 2900  गोशालाऐ पंजीकृत है जिनमे से सिर्फ 1900 गोशालाओं को ही सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है मेरा निवेदन है बाकी बची हुई गोशालाओं  को भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाए कोविड-19 महामारी के दौरान लोकडाउन के कारण चुकी हर वर्ग प्रभावित हुआ है जहां एक और भामाशाह द्वारा दिए जाने वाले दान में कमी आई है वही लोकडाउन के कारण पंजाब हरियाणा से राजस्थान में आने वाले चारे में भी कमी आई है जिसके कारण चारा महंगा हो गया है ऐसे में गौशालाओं के सामने पशुओं पशुधन को बचाने के लिए गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है अतः सरकार द्वारा सभी गौशालाओं को अनुदान दिया जाए तथा वर्तमान में दी जा रही पशु अनुदान राशि को भी बढ़ाया जाए इस पर कुमावत ने कहा कि आवारा पशुओं को नजदीकी गौशाला में तदर्थ रूप में रखा जाए तथा इनके चारे और पानी की व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा अलग से अनुदान की व्यवस्था की जाए ताकि आपदा की स्थिति में गौशालाओं और गोवंश को बचाया जा सके।
और नया पुराने

Column Right

Facebook