खारड़िया गांव के गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने नावां SDM को बार बार ग्राम पंचायत की दुविधा बताई लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ

एक आईना भारत, नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी

नावां सिटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारड़िया का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें लाॅकडाउन लगने से आम गरीबों को खानें पीने की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत खारड़िया  में खाध्य सामग्री रखीं गई थी लेकिन खारड़िया गांव के निवासी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने गेहूं की गुणवत्ता बहुत खराब बताई और कहां की इन गेहूं में इल्लियां पड़ी है इन गेहूं को इंसान तो क्या कोई जानवर भी नहीं खा सकता है इस सम्बन्ध में गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने नावां एसडीएम सहाब को भी अवगत करवाया था लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ और खारड़िया गांव के निवासी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत खारड़िया के ग्राम सेवक भी कभी कभार आते हैं और ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार पर भी ताले लगे हुए होते हैं  ग्राम पंचायत खारड़िया का गेहूं की गुणवत्ता खराब होने का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और गेहू की गुणवत्ता खराब होने का दावा भी किया गया था
और नया पुराने

Column Right

Facebook